डॉक्टर्स भी अब ऑक्सीजन प्लांट की मुहिम में आए आगे

जयपुर। सीकर जिले में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए आमजन की मदद की मुहिम लगातार जारी है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा व जिला कलेक्टर की पहल पर सोमवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) ने 18 लाख रूपये, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति द्वारा 2 लाख 51 हजार रूपये, नेछवा पंचायत समिति के सरपंच संघ की ओर से  एक लाख 5 हजार 800 रूपये की राशि के चैक  शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा व जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को सौंपे गये। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धारासिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी,  जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. अशोक महरिया, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी, डीप्टी सीएमएचओ डॉ. सी.पी.ओला, बीसीएमओ दांता, पिपराली, खण्डेला, श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़, एसडीएम लक्ष्मणगढ़ डॉ. कुलराज मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ मुस्तफा कुरेशी, नेछवा प्रधान संतरा देवी, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, विकास अधिकारी भूराराम बलाई, सालासर धाम के मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख चूरू, भंवर लाल पुजारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।