
घरेलू कंपनी स्टफकूल ने बाजार में अपना एक नया वायरलेस मैग्नेटिक पावरबैंक लॉन्च किया है। स्टफकूल का यह पावरबैंक मेड इन इंडिया है और इसमें 10000द्व्रद्ध की बैटरी है। स्टफकूल के इस पावरबैंक की साइज पॉकेट वाली है तो इसे कहीं लेकर आना-जाना आसान है।
स्टफकूल के इस नए पावरबैंक में एपल की मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इस पावरबैंक से आईफोन 12/13 सीरीज से लेकर आईफोन 12/13 सीरीज तक को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। स्टफकूल के इस पावरबैंक को आप कंपनी की वेबसाइट से 4,990 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की साइट के अलावा इस पावरबैंक की बिक्री रिटेल स्टोर से भी हो रही है।
स्टफकूल के इस मैग्नेटिक चार्जर से आप तमाम वायरलेस सपोर्ट वाली अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ वायर चार्जिंग का भी सपोर्ट है यानी आप वायर के जरिए 22.5 डब्ल्यू तक के सपोर्ट वाली डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
इस पावरबैंक से आईफोन 12/13 सीरीज को 15 डब्ल्यू तक की चार्जिंग स्पीड के साथ चार्ज किया जा सकेगा। इस पावरबैंक की सबसे खास बात यह है कि आप चार्जिंग के दौरान भी फोन को लेकर आराम से कहीं जा सकते हैं। इसमें एक एलईडी बैटरी इंडिकेटर भी दिया गया है। इसके साथ मिलने वाली 15 डब्ल्यू की वायरलेस चार्जिंग से आप सैमसंग के फोन और पीआई&ईएल 6/6 क्कह्म्श जैसे फोन के अलावा एयरपोड्स प्रो को भी चार्ज कर सकेंगे। इसमें पावरबैंक में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। दावा है कि यह पावरबैंक 30 मिनट में आईफोन को 50 फीसदी तक चार्ज कर सकेगा। स्टफकूल के इस पावरबैंक को सेफ्टी के लिए बीएसआई का सर्टिफिकेशन भी मिला है।
यह भी पढ़ें : अलर्ट : मोबाइल पर देखते हैं पॉर्न तो यह काली सच्चाई जान लें