कोरोना के बीच राहत: 100 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगी घरेलू फ्लाइट्स

उड़ाने, flights
उड़ाने, flights

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सीमित उड़ानों का विस्तार कर दिया गया है। अब भारत में 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी है। अभी तक घरेलू उड़ानें 85 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जा रही थीं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है। बता दें कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन में उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बाद 25 मई 2020 को सरकार ने 33 प्रतिशत की क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी थी।

इसके बाद दिसंबर 2020 में इसे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबध में एक निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि 18 अक्टूबर से सभी घरेलू उड़ानें अपनी 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जाएंगी। अभी तक घरेलू उड़ानें 85 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जा रही थीं।