डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बाइडेन के नाम छोड़ गये लेटर

डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस से विदाई लेते वक्त नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के नाम एक लेटर छोड़ा। इसमें क्या लिखा है, यह साफ नहीं हो पाया। इसकी वजह यह है कि न तो खुद बाइडेन इसकी जानकारी दे रहे हैं और न व्हाइट हाउस इस खत का मजमून बताने तैयार है।

आधुनिक अमेरिकी इतिहास में अब यह परंपरा जैसी हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के नाम ओवल ऑफिस की डेस्क पर लेटर छोड़कर जाते हैं। जॉर्ज बुश ने बिल क्लिंटन के नाम जो लेटर छोड़ा था, उसे क्लिंटन की पत्नी हिलेरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह काफी लोकप्रिय हुआ था।