
उदयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फोबिया से पीड़ित हैं और ऐसे संगठन पर टिप्पणी कर रहे हैं जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है। राठौड़ बुधवार को उदयपुर में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्रगति से डोटासरा भयभीत हैं। उन्होंने डोटासरा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस और भाजपा को सपने में भी गांधी परिवार नजर आता है।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं और पेपर लीक के आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है। डोटासरा के पावर सेंटर वाले बयान पर राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी ही सरकार की कार्यशैली याद आ रही है, जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को होटल में कैद रहना पड़ा था। चुरू सांसद राहुल कस्वां द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन्हें पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने कई दशकों तक साथ काम किया है और अब जब सत्ता में नहीं हैं, तो उन्हें हर तरफ गुंडे ही दिख रहे हैं।