आपी व राना न्यूयॉर्क के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय लोढ़ा का निधन

कोरोना संक्रमण के बाद लंग्स का हुआ था ट्रांसप्लांटेशन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदना

न्यूयॉर्क,(विप्र)। हँसमुख स्वभाव, सेवा में तत्पर, मिलनसार और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई- आपी) व राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरीका राना न्यूयॉर्क के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय लोढ़ा का कोरोना संक्रमण के चलते ओहायो के क्लीवलैंड क्लिनिक में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। अप्रैल में कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उन्होने लंग्स का ट्रांसप्लाटेंशन कराया था। जिसके बाद से वे बेहतर महसूस कर रहे थे। लेकिन पोस्ट ऑपरेटिव कॉम्लिक्सिेशन के चलते शनिवार को उनका निधन हो गया।

डॉ. लोढ़ा की पार्थिव देह ओह्यो क्लीवलैंड से सोमवार प्रात: न्यूयॉर्क पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त डॉ. लोढा की पत्नी डॉ. स्मिता भी चिकित्सक है। वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोडकर गए है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में न्यूयॉर्क में एएपीआई के 34 वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान डॉ. लोढ़ा को अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। अध्यक्ष चुने जाने से पूर्व उन्होने एएपीआई की हर विंग में कार्य किया था।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिये डॉ. लोढ़ा हुए थे कई बार सम्मानित

इस दौरान डॉ. लोढ़ा को प्रतिष्ठित एलिस आईसलैंड मेडल से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उत्कृष्ट फिजियोशियन के लॉरेंस जे स्टर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होने के साथ ही उनको फ्लशिंग अस्पताल, न्यूयॉर्क के रिसर्च व हाईपरटेंशन डिपार्टमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया था।

वर्ष 2008 में नरगिसदत्त मेमोरियल फाउंडेशन फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित डॉ. लोढ़ा एएपीआईक्यूएलआई के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान एसोसिएशन उत्तरी अमेरिका के पूर्व अध्यक्ष के रूप में जाने जाते थे। राजस्थान से मेडिकल में स्नातक करने के बाद उन्होंने फ्लशिंग अस्पताल में रेजीडेंटशिप पूरी की। क्वींस मेडिकल सर्विसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. लोढ़ा आपी के अध्यक्ष रहे हैं जो भारतीय मूल के एक लाख से अधिक चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करती है।

इन्होंने गहरा शोक प्रकट किया

राना न्यूयॉर्क व आपी के पूर्व अध्यक्ष, विख्यात प्रवासी राजस्थानी डा. अजय लोढ़ा के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व डीजी बीएसएफ एवं राम जन्मभूमि सुरक्षा समिति अध्यक्ष के के शर्मा, पूर्व विदेश सचिव ध्यानेश्वर मूले, न्यूयॉर्क में भारतीय कोन्सील जनरल रणबीर जायसवाल, डिप्टी कोन्सील जनरल शत्रुघ्न सिन्हा, विख्यात परफ्यूम व्यापारी कनक गोलिया, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज कुमार श्रीवास्तव, जयपुर फुट की ओर से सचिव राजेन्द्र बाफना, दुनियाभर के प्रमुख डॉक्टर व प्रवासी राजस्थानियों ने शोक व्यक्त करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया।