
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुलाकात की और राज्य के हित से जुड़े कई मुद्दों पर लंबी चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। पूनियां ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य की राजनीतिक हालात और कई मुद्दों से अवगत करवाया। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने पूनियां को अपना मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान मोदी पहले पूनियां के परिवार के लोगों के साथ आत्मीयता से मिले और उनके साथ पारिवारिक भाव से बात की तथा बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। पीएम मोदी ने उनके परिवार के लोगों से मिलने के बाद पूनियां के साथ अलग से लंबी मुलाकात कर राजस्थान के संगठनात्मक और राजनैतिक हालात पर चर्चा की ।