कोटा विश्विद्यालय की डॉ व्यास को मिली अंतरराष्ट्रीय ट्रैवेल ग्रांट

रसायन शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ श्वेता व्यास
रसायन शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ श्वेता व्यास

कोटा। भारत सरकार के साइन्स एवं इंजीनियरिंग बोर्ड के द्वारा कोटा विश्विद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ श्वेता व्यास को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के इंटरनेशनल ट्रैवेल सप्पोर्ट स्कीम के तहत काहिरा, मिश्र की जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ करियो में शोध पत्र वाचन के लिए इंटरनेशनल ट्रेवल ग्रांट से सहयोग मिलेगा। जिसमें उनको कोटा से काहिरा तक के लिए यात्रा भत्ता एवम वीजा फ़ीस का पुनर्भुगतान किया जाएगा।

उक्त यात्रा के दौरान 07 सितम्बर से 09 सितंबर तक काहिरा में होने वाली 14वी अरब इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पॉलीमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में वे ऑस्ट्रेलिया, कज़ाकिस्तान, कोरिया, फ्रांस आदि के विदेशी प्रबुद्ध वैज्ञानिकों के साथ कोटा विश्वविद्यालय, भारत से अपने आमन्त्रित व्याख्यान में सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइज़ेशन ऑफ़ ग्नोसल्लुलोस बेस्ड ननोसॉर्बेन्ट्स फ़ॉर हैवी मेटल रिमूवल फ्रॉम वेस्टवाटर विषय पर अपना व्याख्यान देंगी।

उक्त कॉफ्रेंस एजिप्टीयन सोसाइटी के द्वारा आयोजित की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत इजिप्ट, जर्मनी, एवं दुनिया भर के पॉलीमर साइंस के विशेषज्ञ कृषि, पर्यावरण, इंडस्ट्री, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में किये गए नवीन शोध पर चर्चा करेंगे एवं भावी योजनाओं के परिचालन पर गहन विचार करने के लिए एकत्रित होंगे।

विश्विद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह ने डॉ व्यास की उक्त उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी वहीं शोध निदेशक प्रो. रीना दाधिच ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से श्विद्यालय के लिए कई नए शोध प्रस्तावों एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के रास्ते खुलते हैं। इससे पूर्व भी डॉ व्यास ने साउथ ईस्ट एशिया के लाओस एवं वियतनाम में भी शोध कार्य एवं पत्र वाचन के लिये विदेश भ्रमण किया है।