
गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बचने के लिए ठंडे ड्रिंक्स पीना काफी फायदेमंद होता है। इन्हीं ड्रिंक्स में इलायची का शरबत भी शामिल है। इलायची का शरबत न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है। आइए जानते हैं कि घर पर आसानी से इलायची का शरबत कैसे बनाया जाए और इसके फायदे क्या हैं।
इलायची के शरबत के फायदे

शरीर को ठंडक पहुंचाता है- इलायची की तासीर ठंडी होती है, जो गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाती है।
पाचन में सहायक- यह शरबत पेट की गर्मी, एसिडिटी और अपच को दूर करता है।
एनर्जी बूस्टर- इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं।
मुंह की दुर्गंध दूर करता है- इलायची सांसों की बदबू को खत्म करती है और माउथ फ्रेशनर का काम करती है।
दिल के लिए फायदेमंद- यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
इलायची का शरबत बनाने की सामग्री
1 लीटर पानी
½ कप चीनी (या स्वादानुसार)
8-10 हरी इलायची (दरदरी पिसी हुई)
1 नींबू का रस
काला नमक
बर्फ के टुकड़े (सर्विंग के लिए)
पुदीने की पत्तियां (गार्निशिंग के लिए)
इलायची का शरबत बनाने की विधि
एक पैन में 4 कप पानी और उसमें स्वादानुसार चीनी डालकर मिला लें।
चीनी को पूरी तरह घुलने दें, ताकि शरबत स्वादिष्ट बनें।
इसके बाद दरदरी पिसी हुई इलायची को चीनी घुले हुए पानी में मिलाएं।
इसे 10-15 मिनट के लिए ठंडा होने दें, ताकि इलायची का स्वाद और खुशबू पानी में अच्छी तरह समा जाए।
जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसमें नींबू रस, काला नमक और पुदीने की पत्तियां मिलाएं।
शरबत को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें या तुरंत बर्फ डालकर सर्व करें।
शरबत को और टेस्टी बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों और नींबू के स्लाइस से गार्निश करके, ठंडा-ठंडा सर्व करें।
यह भी पढ़ें : सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर में 48 टूरिस्ट स्पॉट्स बंद