
जयपुर। राजस्थान में इंद्रदेव पूरी तरह मेहरबान है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के आंशका के चलते दो जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो झालावाड़ जिले के रायपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
राजधानी जयपुर में रविवार देर रात 12 बजे बाद अचानक मौसम बदला। कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई। तेज हवा के साथ करीब 30 मिनट तक बारिश का दौर चला। इसके बाद जयपुर में सुबह तक रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी सुबह से ही बारिश हो रही है और रिमझिम बारिश से हवाओं में ठंडक घुल गई है।
दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज बाड़मेर और जैसलमेर में स्कूलों की छुट्टी है।
मौसम विभाग ने दोनों ही जिलों में आज अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा से 1 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी में 5 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव ने बताया कि अति भारी बरसात के अलर्ट के कारण समस्त स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहेगी। वहीं, जैसलमेर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैना राम जाणी ने इसके आदेश जारी किए।