महामारी के दौर में डीटीडीसी की बड़ी पहल, पेश किया सबसे पहला तापमान नियंत्रित परिवहन सॉल्यूशन

भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जानेवाली लॉजिस्टिक्स कंपनी डीटीडीसी द्वारा एक और सेवा देश में ‘सबसे पहले’ शुरु की जा रही है। डीटीडीसी ने बैंगलुरु स्थित एक अस्पताल श्रृंखला के लिए संपूर्ण भारत में कोविशील्ड की करीब 39,000 खुराक के परिवहन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। अपने प्रीसिशन लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन्स और व्यापक पहुँच का लाभ उठाते हुए डीटीडीसी ने भारत के पांच शहरों –गुड़गांव, अहमदाबाद, मुंबई, रायपुर और जयपुर में एक समयबद्ध ऑपरेशन में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचाने का सराहनीय काम पूरा किया है।

समय और तापमान के प्रति संवेदनशील इस कार्य को एक अनोखे पैकेजिंग सॉल्यूशन के उपयोग से पूरा किया गया, जिसमें अतिरिक्त फीचर्स शामिल थे जैसे तापमान की निगरानी, कंट्रोल टॉवर एनेबल्ड मूवमेंट, क्लाएंट्स को लगातार अलर्ट और सूचनाएं और अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला भारत व्याप्त डिलीवरी नेटवर्क। इस मूवमेंट के लिए समर्पित तौर से कार्य कर रहे ट्रान्सपोर्टेशन कंट्रोल टॉवर ने शुरु से लेकर अंत तक संपूर्ण परिवहन का कार्य 12 घंटों में पूरा करना सुनिश्चित किया।

इस पूरी अवधि में समय से वैक्सीन की ट्रान्सपोर्टेशन व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए डीटीडीसी ने गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठ तरीकों के सर्वोत्तम मानकों का भी पूरा ध्यान रखा। शुरु से लेकर अंत तक सेवा उपलब्ध कराने के लिए डीटीडीसी ने बेहद सावधानीपूर्वक तापमान नियंत्रित वैक्सीन परिवहन कार्यक्रम को तैयार किया।

डीटीडीसी ने अस्पताल श्रृंखला को उचित पैकेजिंग में सहायता की और थर्मल सिस्टम की संपूर्ण जानकारी के साथ सुविधा उपलब्ध कराई। इस संपूर्ण गतिविधि की लगातार बारीकी से निगरानी की गई, और एक डाटा लॉगर के माध्यम से तांपमान रिकॉर्ड किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि क्लाएंट को मूवमेंट के दौरान तापमान में परिवर्तन के दृश्य संपूर्ण रुप से उपलब्ध हो सकें।

डीटीडीसी के तापमान नियंत्रित वर्टिकल की विशेषज्ञ पेशेवर टीम ने संपूर्ण परिवहन के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक को 4-6 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान पर संरक्षित किया जाना सुनिश्चित किया

“हम डीटीडीसी में ‘सबसे पहले ग्राहक’ के हमारे बुनियादी मूल्यों का पालन करते हुए हमेशा मार्केट की ज़रुरतों को पहचानने और मांग और आपूर्ति की कमी को पूरा करने हेतु हमारी सेवाओं में नवाचार करने में विश्वास रखते हैं। इस महामारी के दौरान ज़रुरतों को ध्यान में रखते हुए हमारी सेवाओं को अनुकुल बनाने और इस संकट के दौरान देश के साथ खड़े रहने में हम सक्षम रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी तापमान नियंत्रित परिवहन व्यवस्था सभी के लिए कोविशील्ड वैक्सीन तेजी से पहुंचाने में सहायता करेगी,” कहना है श्री. सुभाषिश चक्रवर्ती, चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड का।

डीटीडीसी उन व्यापार उद्यमों, स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदाताओं, फार्मा कंपनियों, अस्पतालों या अन्य उद्यमों के साथ भागीदारी करने के लिए सुसज्जित है जो ऐसा कार्गो भेजना चाहते हैं जिसमें तापमान नियंत्रण की आवश्यकता होती है और समय बहुत महत्वपूर्ण होता है।

संपूर्ण भारत में तेज़ी से और प्रभावी परिवहन व्यवस्था के साथ डीटीडीसी के पास -80 डिग्री से लेकर +25 डिग्री सेल्सियस तापमान के रेंज का प्रबंधन करने की क्षमता है।

तापमान नियंत्रित वैक्सीन परिवहन समाधान को डीटीडीसी के विस्तृत फूटप्रिंट का समर्थन प्राप्त है जिसमें 48 केंद्रों सहित 570 सुविधा केंद्र शामिल हैं और भारत में 13,000 से ज़्यादा पिनकोड़ के कवरेज के साथ सबसे दूर दराज़ इलाकों में इसकी लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

दुनियाभर में जारी कोविड महामारी के चलते पैदा हुई विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए डीटीडीसी के पास उसके ग्राहकों के लिए कई अन्य विशेष रुप से तैयार किए गए लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन्स उपलब्ध हैं। साल 2020 में डीटीडीसी द्वारा मायडीटीडीसी ऐप लॉन्च किया गया जिसके तहत विस्तृत रुप से पहुँच प्राप्त कर उन्हें विभिन्न सहायता प्राप्त सेवाएं पेश की गई। इसके साथ ही डीटीडीसी ने स्माइल कोड डिलीवरी भी लॉन्च की जो एक शून्य संपर्क वाली, कोविड सुरक्षित टू-फैक्टर सत्यापन के साथ वास्तविक समय वाली डिलीवरी प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कई जिलों में मानसून की बारिश फिर शुरू हुई, कोटा-बारां और उदयपुर की कई जगहों पर एक इंच से ज्यादा पानी बरसा