डु प्लेसिस ने रंगभेद के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन किया

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रंगभेद के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि जब तक दुनिया अश्वेत लोगों को अहमियत नहीं देती, तब तक किसी की भी जिंदगी मायने नहीं रखती। डु प्लेसिस से पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी समेत 30 से ज्यादा द.अफ्रीकी क्रिकेटर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट कर चुके हैं।

अमेरिका में 25 मई को पुलिस की बर्बरता के कारण अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटरÓ मूवमेंट शुरू हुआ। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स समेत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी इसका सपोर्ट किया। क्रिकेटर्स और फुटबॉलर समेत कई खिलाडयि़ों ने भी घुटने के बल बैठकर इसका सपोर्ट किया।

अन्याय के खिलाफ साथ खड़े होने की जरूरत

डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया, पिछले कुछ महीनों में मैंने यह महसूस हुआ है कि हमें अपनी लड़ाई को चुनना जरूरी हो गया है। हम अपने देश में तरह के अन्याय से घिरे हुए हैं। अब हमें तुरंत इनके खिलाफ साथ खड़े होने और उन्हें ठीक करने की जरूरत है।

अब तक चुप रहकर सभी की बातें सुन रहा था

उन्होंने लिखा, मैं चुप रहकर सभी की बातें सुन रहा था। मैं मानता हूं कि दक्षिण अफ्रीका भी रंगभेद के कारण बंटा हुआ है। यह मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है कि मैं अपने विचार, बातों और कामों से इस बदलाव में अपनी भूमिका भी निभाऊं। इस साल के शुरुआत में टेम्बा बवुमा को द.अफ्रीका टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था। तब डु प्लेसिस ने कहा था, ‘हम रंग देखकर खिलाडिय़ों का सेलेक्शन नहीं करते हैं।

सब कुछ ठीक होने का इंतजार नहीं कर सकता था

डु प्लेसिस ने कहा, ”यह एक मानव जाति की समस्या है। यदि हमारे शरीर के किसी एक हिस्से में चोट लगती है, तो हम रुक जाते हैं और असहज महसूस करते हैं। फिर हम यहां वहां देखने के बाद चोटिल हिस्से की ओर देखते हैं।

फिर उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि मैं यह रहा हूं कि जब तक दुनिया अश्वेत लोगों को अहमियत नहीं देती, तब तक किसी की भी जिंदगी मायने नहीं रखती है। मैं यह बातें अभी इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि यदि मैं सब कुछ ठीक होने का इंतजार करूंगा तो बहुत देर हो जाएगी।

लुंगी एनगिडी के सपोर्ट में आए द.अफ्रीका के 30 क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने रंगभेद के खिलाफ चल रहे ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन किया था। इस पर टीम के ही बोएता डिपेनार, पैट सिमकॉक्स और रुडी स्टेन जैसे कुछ खिलाडिय़ों ने उनकी आलोचना की। इसके बाद हाशिम अमला, मकाया एंटिनी, हर्शल गिब्स और वेर्नोन फिलेंडर समेत 30 से ज्यादा खिलाड़ी उनके सपोर्ट में सामने आए। सभी ने माना कि क्रिकेट में अब भी नस्लवाद खत्म नहीं हुआ है।