डुकाटी की डायवेल 1260 मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ओर फीचर्स उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली। इटली की मोटर साइकिल निर्माता कंपनी ने डुकाटी ने मोस्ट अवेटेड मॉडल डायवेल 1260 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये एक स्पोर्ट्स क्रूजर मोटरसाइकिल है जो दमदार डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। बेहद ही स्पोर्टी डिजाइन होने की वजह से ग्राहकों के बीच ये मोटरसाइकिल काफी पसंद की जाती है। डायवले 1260 को भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें स्टैण्डर्ड और एस वेरिएंट शामिल हैं।

इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर बात करें 2021डुकाटी डायवेल 1260 की तो इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये मोटरसाइकिल डार्क स्टील्थ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के एस वेरिएंट की तो इसे 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और ये डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डुकाटी मोटर होल्डिंग इटली की कंपनी डुकाटी का मोटरसाइकल -मेन्यूफैक्चरिंग डिवीजन है, जिसका मुख्यालय इटली के बोलोग्ना में है। कंपनी जर्मन ऑटोमोटिव निर्माता ऑडी द्वारा अपनी इतालवी सहायक लेम्बोर्गिनी के माध्यम से स्वामित्व में है, जो कि वोक्सवैगन समूह के स्वामित्व में है।