
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। सुबह-सुबह ही दिन में अंधेरा हो गया और मूसलाधार बारिश हुई। आज सुबह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या भी हो गई है। जलजमाव व बारिश की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है। वहीं नांगलोई में एक घर ही गिर गया है। राहत व बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर है। भारी बारिश के बीच दक्षिण दिल्ली के साकेत में एपीजे स्कूल की बाउंड्री गिरने से उससे सटकर खड़ी सात गाडिय़ा क्षतिग्रस्त हो गईं। यह स्कूल एक रिहायशी इलाके में स्थित है।

गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे सर्विस लेन शांति नगर पर बारिश के बाद जलभराव हो गया।
पूरे गुरुग्राम में तमाम सड़कों और गलियों में जलभराव हुआ, शीतला माता मंदिर परिसर में भी पानी घुस गया। मंदिर के सामने एक कार आधी पानी में डूब गई। इसके अलावा दुकानों में भी पानी घुस गया। शीतला माता मंदिर के सामने वाली सड़क नहर में तब्दील हो गई है। शीतला माता मंदिर के सामने वाली सड़क पर 2 फुट से अधिक पानी जमा हुआ जिसके चलते पुलिस ने यातायात बंद कर दिया है।

फरीदाबाद में पर्वतिया कॉलोनी की 60 फुटा रोड जलमग्न हुई। फरीदाबाद रात से ही हो रही बारिश के दौरान ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है।
गाजियाबाद : सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गाजियाबाद के शास्त्री नगर, गांधीनगर, नंद ग्राम, नवयुग मार्केट समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है। हरियाणा के आधे से ज्यादा जिलों और दिल्ली व यूपी के कुछ जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 48 से 72 घंटों में प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की बात कही गई थी। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 70 से 120 एमएम बारिश होने, बिजली गिरने और अंधड़ का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार
आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में भारी बारिश होने के आसार हैं। शेष हरियाणा में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।