
कई बार कार चलाते हुए रबड़ जलने की बदबू से यात्री काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। अक्सर टायर जलने पर ऐसी बदबू आती है लेकिन कुछ मामलों में और कारणों से भी ऐसा हो सकता है। हम इस खबर में आपको ऐसे ही तीन कारणों की जानकारी दे रहे हैं।
फ्यूज जलना

एक्सपट्र्स के मुताबिक अगर कार के एसी वेंट्स से रबड़ के जलने जैसी बदबू आती है और कुछ समय बाद चली जाती है। तो संभव है कि ऐसा इलेक्ट्रिक शॉर्ट होने के कारण हुआ हो। कई बार फ्यूज जल जाते हैं, जिसके कारण ऐसी बदबू कार में आती है। इसलिए कार के फ्यूज को चेक करना चाहिए।
इंजन ऑयल

कार के अंदरूनी हिस्सों को सही रखने के लिए इंजन ऑयल का सही होना जरूरी होता है। इसके साथ ही इंजन ऑयल का पूरा होना भी जरूरी होता है। अगर कार में कहीं से भी इंजन ऑयल लीक हो रहा हो तो इंजन के तेज तापमान के कारण बाहर लीक होने वाला ऑयल जलने लगता है। जब लीक होने वाला ऑयल जलने लगता है तो अक्सर रबड़ के जलने जैसी बदबू आने लगती है।

जब कार को लंबे समय तक बिना रूके चलाया जाता है तो कई बार इंजन के होज ढीले हो जाते हैं। कुछ मामलों में यह जल भी जाते हैं। जब ऐसा होता है तो कार के केबिन में जलने की बदबू आने लगती है। इसके अलावा भी होज जलने पर एग्जॉस्ट पाइप से सफेद धुआं भी निकलने लगता है।
अगर ऊपर बताए किसी भी कारण से आपकी कार के केबिन में जलने की बदबू आती है, तो बिना देर किए किसी अच्छे मेकैनिक के पास जाकर कार को सही से चेक करवाना चाहिए। ऐसा ना करने पर कार के इंजन सहित इलेक्ट्रिकल पाट्र्स में बड़ी परेशानी भी आ सकती है और तब आपका समय और पैसा दोनों खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें : राइट टू हैल्थ बिल : अब कौन कहेगा इन्हें ‘भगवान’