डूंगरपुर प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए दिशा निर्देश, की समीक्षा

डूंगरपुर प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, Rajendra singh Yadav
डूंगरपुर प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, Rajendra singh Yadav

जयपुर । डूंगरपुर जिला प्रभारी एवं स्टेट मोटर गैराज राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशन में किए जा रहे प्रयासों एवं लॉक डाउन के दौरान नियमानुसार संपादित गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने बाहर से प्रवासियों के आगमन के मद्देनज़र एहतियातन एक बार पुनः जिले को स्प्रे करवाते हुए सेनेटाइज करने के निर्देश दिये।

डूंगरपुर प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए

इसके साथ ही उन्होंने जिले में मास्क, सेनीटाइजर, स्प्रे एवं मौसमी बीमारियों के अनुसार दवाइयों की उपलब्धता तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। 

जिला कलेक्टर कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में चौथी बार री स्क्रीनिंग की जा रही है जबकि स्वास्थ्य टीमों के द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है।

इसके साथ ही ओपीडी में आने वाली मरीजों एवं स्वास्थ्य सर्वे का ऑनलाइन सिस्टम बनाकर मॉनिटरिंग की जा रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में नियमानुसार 80 प्रतिशत पात्र खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लाभान्वित हैं।

इसके अलावा जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक भोजन एवं राशन सामग्री पहुंचाने के लिए जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर फूड बैंक स्थापित किए गए हैं।

इस पर प्रभारी मंत्री श्री यादव ने निर्देशित किया कि बाहर से आए व्यक्तियों का सर्वे करते हुए खाद्य सुरक्षा के लिए पात्र लोगों की लिस्टिंग की जाएं।

सब्जी एवं फल वितरण व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सब्जी मंडी प्रातः 4 से 6 बजे तक केवल होल सेलर एवं रिटेलर के लिए ही खोली जाने तथा अन्य वार्डों में वार्ड वाइज वितरण व्यवस्था सुनिश्चि करने की जानकारी जिला कलक्टर ने दी।

डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया घर-घर सर्वे किया जा रहा है

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने बाहर से आने वाले वाहनों पर स्प्रे कर सेनेटाइज करने तथा वाहनों के साथ आने वाले चालक एवं अन्य कार्मिकों को स्थानीय लोगों से नहीं मिलने एवं एक ही स्थान पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ठेलों पर नंबरिंग करते हुए वार्ड वितरित किए जाने की भी बात कही।

उन्होंने सब्जी मंडी के भीतर स्क्रीनिंग के लिए टीम रखने के निर्देश दिए। बॉर्डर के सील एवं प्रवासियों के आगमन की समीक्षा के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव ने बताया कि सीमाएं पूर्ण रूप से सील कर दी गई है लेकिन जिन लोगों के 6 मई के पूर्व से पास जारी किए गए थे उन लोगों को पूरी एहतियात रखते हुए स्क्रीनिंग एवं रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश दिया गया है तथा संबंधित जिलों को भी सूचना दी जा रही है।

प्रभारी मंत्री को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दी जा रही पेंशन की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि फरवरी और मार्च का भुगतान हो चुका है, अप्रैल का भुगतान सीधा राज्य सरकार के माध्यम से किया जा रहा है।

औद्योगिक समीक्षा करते हुए बताया कि रीको क्षेत्र के अंदर 56 तथा बाहर पांच इकाईया शुरू हो चुकी हैं। जिला प्रभारी मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल के लिए प्लान तैयार करने तथा जिले में कुल कितने हेडपंप हैं, कितने खराब हैं?

कितनों को मरम्मत की आवश्यकता है तथा पेयजल टंकियों की सफाई आदि की साप्ताहित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा कार्यों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया एक लाख 69 हजार श्रमिक कार्यरत है जिनको सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क तथा एडवाइजरी के अनुरूप सावधानियां बरतते हुए व्यक्तिगत एवं सामूहिक कार्य किए जा रहे हैं।

समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में खाद-बीज के लिए पूर्व से योजना तैयार करने तथा खाद-बीज की दुकानों में सैंपलिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस के बाद आगे भी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाहर से आए श्रमिकों के 14 दिन क्वारेंटाइन के पूर्ण होने के बाद प्राथमिकता देते हुए नियमानुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए जिस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि बाहर से आए श्रमिकों जिनके 14 दिन क्वारेंटाइन के पूर्ण हो गए हैं तथा जिनके पास जॉब कार्ड उपलब्ध है, उन्हें काम दिया जा रहा है।

वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से संभागीय आयुक्त श्री विकास सीताराम भाले ने भी जिले में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की जानकारी ली जिस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि चार एक्टिव मरीजों में से एक मरीज के लगातार दो नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है।