
-
राजस्थान में भी अलर्ट जारी
जयपुर। चीन के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार डूंगरपुर की एक बच्ची HMPV संक्रमित पाई गई है जिसका इलाज अहमदाबाद में चल रहा है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि इसके लिए फिलहाल कोई दवा नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी जुकाम से मिलते जुलते हैं और इलाज के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है।
डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ बोले केस बढ़ते जा रहे
राजस्थान के डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉ रवि प्रकाश माथुर का कहना है कि चीन में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर राजस्थान में भी एडवाइजरी जारी गई है राजस्थान के सभी कंट्रोलिंग ऑफिसर को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।
कोविड जैसे लक्षण
सवाई मानसिंह अस्पताल के रेस्पिरेटरी एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ अजीत सिंह का कहना है कि चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में भी कुछ केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहे हैं, इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है।
इस बीमारी के बाद लक्षणों की बात करें तो
– इसके लक्षण भी सर्दी खांसी जुकाम जैसे दिखाई देते हैं
– बुखार और गले में खराश
– सांस लेने में दिक्कत
– कुछ मामलों में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा
– शरीर पर रैशेज
किस तरह बचाव करें
डॉक्टर अजीत सिंह का कहना है कि कोरोना के समय जिस एडवाइजरी की पालन की गई थी उसे फॉलो करने की जरूरत है जैसे मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना
– अगर आप बीमार है तो दूसरों से ना मिले घर पर रहे
– सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें
– भीडभाड़ वाली जगह से दूर रहे
– जुकाम में टिशू पेपर का उपयोग करें
– सर्दी जुकाम के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें