
जयपुर। जय क्लब में दुर्गा पूजा का शानदार आगाज। प्रोबासी बेंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से पांच दिवसीय शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव में षष्ठी के दिन 20 अक्टूबर को जय क्लब में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा में मां दुर्गा सहित मां लक्ष्मी, मां सरस्वती गणेश और कार्तिकेय की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें मां दुर्गा पूजा होती है। मूर्ति गोल्डन थीम पर आधारित एवं विशुद्ध रूप से इको फ्रैंडली बनाईं गई है जिसमें किसी भी प्रकार के केमिकल वगरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।

मूर्ति की ऊंचाई 18 फुट आसन सहित है।पिछले 28 वर्षों से हो रही यह दुर्गा पूजा राजस्थान की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा होती है। दिन में खेलकूद प्रतियोगिता एवं भोग वितरण किया जाता है। अध्यक्ष डॉ एस के सरकार ने बताया कि प्रतिदिन एक डेढ़ हज़ार लोग माता के भोग में पंगत प्रसादी प्राप्त करते हैं। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छोटे छोटे बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता से हुई और उसके बाद गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम हूए।
यह भी पढ़ें : देश को पहली रैपिड टे्रन, पीएम ने दिखाई हरीझंडी