डायनेमिक्स अचीवर्स ने जीता राजस्थान टूरिज्म पोलो कप

Dynamics Achievers won Rajasthan Tourism Polo Cup
Dynamics Achievers won Rajasthan Tourism Polo Cup

जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब के ग्राउंड पर रविवार को राजस्थान टूरिज्म पोलो कप (06) का फाइनल खेला गया। यह मुकाबला डायनेमिक्स अचीवर्स और डेल्टा पोलो के बीच आयोजित हुआ। डायनेमिक्स अचीवर्स ने 5-4 के स्कोर से डेल्टा पोलो को हराकर कप जीत लिया। इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर, टूरिज्म, आनंद त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। विजेता टीम डायनेमिक्स अचीवर्स के लिए अभिमन्यू पाठक ने 4 गोल और डेनियल ओटामेंडी ने 1 गोल किया। टीम से आर्यमान सिंह और सलीम आजमी भी खेले। वहीं, टीम डेल्टा पोलो से सैंटियागो मारम्बियो ने 2 गोल, ध्रुव पाल गोदारा और रणवीर सिंह सहारन ने 1-1 गोल किया। टीम से अक्षय मलिक भी खेले।