ई-फाइलिंग सर्विस 1 से 6 जून तक बंद, 7 को लॉन्‍च होगा नया पोर्टल

रिटर्न फॉर्म,return form
रिटर्न फॉर्म,return form

नई दिल्‍ली। आयकर विभाग 7 जून को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in लॉन्‍च करने जा रहा है। इसके लिए मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक बंद रहेगा। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर आयकरदातों से यह अनुरोध किया है कि वे 31 मई तक अपने सभी काम का निपटारा कर लें। ताकि इस दौरान किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके। विभाग ने बताया कि मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home 1 से 6 जून तक के लिए बंद रहेगा।