
चंडीगढ़। हरियाणा के पांच जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के दौरान भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, हिसार सहित कई हिस्सों में गुरुवार सुबह करीब नौ बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र झज्जर रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई।
यहां करीब 10 कि.मी. नीचे धरती में हलचल महसूस की गई है। किसी ने जमीन के नीचे ट्रेन की तरह आवाज सुनाई देने का दावा किया तो किसी ने डरावनी आवाज सुनने की बात कही।
सोनीपत निवासी अजयदीप के अनुसार इस तरह के झटके पहले कभी महसूस नहीं किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। ज्यादातर लोग अपने दफ्तरों व दैनिक कामकाज शुरू करने की तैयारी में थे।