लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई

लद्दाख के लेह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह भी पता नहीं चल सका है कि इसका केंद्र कहां था। इससे पहले 25 मार्च को यहां भूकंप आया था। तब इसकी तीव्रता 3.5 थी।

लेह में पिछले कुछ दिनों से हर एक दो महीने में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मार्च से पहले यहां पिछले साल 27 सितंबर और फिर 6 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। सितंबर में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 और अक्टूबर में 5.1 थी।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने भूकंप संवेदी इलाकों की निगरानी को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत देश भर में 35 नए निगरानी केंद्र खोले जाएंगे। दस 10 महीने में ये केंद्र काम करने लगेंगे। इससे देश में भूंकप की सटीक निगरानी की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे, सैन्य अभियानों की तैयारियों को लेंगे जायजा