ये सीड्स खाने से कम होगा वजन

सीड्स
सीड्स

वजन ज्यादा होना यानी कई बीमारियों को निमंत्रण देना। इसलिए हेल्दी वेट होना काफी जरूरी होता है। इसलिए वजन कम करने के हम कई पैंतरे अपनाते हैं, जिनमें हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज आदि शामिल होते हैं। वजन कम करने के इन तरीकों को और असरदार बनाने में कुछ सीड्स भी मदद कर सकते हैं। सीड्स में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे फाइबर, प्रोटीन, मिनरल और फैटी एसिड पाए जाते हैं। इनसे वजन कम करने में मदद तो मिलती ही है, साथ ही, सेहत भी दुरुस्त रहती है। इसे आप अपनी डाइट में सलाद, सैंडविच, स्मूदी आदि में मिलाकर शामिल कर सकते हैं। सीड्स वजन

सब्जा के बीज

सीड्स
सीड्स

सब्जा के बीज वजन कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इनमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं और शरीर का फैट कम होता है। साथ ही, इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा काफी कम होती है, जो वेट लॉस में काफी मदद करता है। इसके अलावा, सब्जा के बीच ओमेगा-3 फैटी एसिड, ओमेगा-6 फैटी एसिड, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन से भरपूर होते हैं। इसलिए इन्हें खाने से वजन तो कम होता है, लेकिन शरीर में कमजोरी नहीं आती।

चिया सीड्स

चिया सीड्स
चिया सीड्स

चिया सीड्स का नाम आपने वेट लॉस के लिए इस्तेमाल होने वाले फूड्स में खूब सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो मसल बिल्डिंग में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जिनसे सेहत को काफी फायदा होता है। इसलिए वजन कम करने और स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए चिया सीड्स एक बेहतर ऑप्शन है।

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज भी मसल बिल्डिंग में मददगार होते हैं, जिससे शरीर में फैट की मात्रा कम होती है। ऐसा इसमें मौजूद जिंक की वजह से होता है। साथ ही, इसमें फाइबर भी होता है, जिससे पेट देर तक भरा रहता है। इससे आप ओवर ईटिंग करने से बचते हैं। इसलिए अपनी वेट लॉस के लिए कद्दू के बीज काफी फायदेमंद हैं।

अलसी के बीज

अलसी के बीज भी वजन कम करने के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते हैं। फाइबर बार-बार भूख लगने की परेशानी को दूर करता है और प्रोटीन मांसपेशियों मजबूत बनाता है। इसलिए वेट लॉस के लिए अलसी के बीज भी फायदेमंद हैं।

यह भी पढ़ें : नीट पेपर लीक: सीबीआई ने बिहार से दो लोगों को पकड़ा