पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने बढ़ाई राज कुंद्रा की मुश्किलें, समन भेजकर पेश होने के निर्देश

ED increases Raj Kundra's troubles in pornography case
ED increases Raj Kundra's troubles in pornography case

मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की ओर से इस मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत अन्य कई संदिग्धों को समन भेजा गया है। इन सभी को इस सप्ताह में ईडी के समक्ष जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है।

ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को जुहू स्थित राज कुंद्रा के आवास पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद इन सभी को समन जारी किया गया। जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में था। एजेंसी का कहना है कि वह विभिन्न ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है।

राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पोर्नोग्राफिक कंटेंट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वितरित किया था, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां हो रही थी। इस मामले में गहना वशिष्ठ और कई अन्य नाम भी सामने आ चुके हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी। जांच के तहत यह भी देखा जा रहा है कि इस रैकेट से जुड़े लोग अश्लील सामग्री के उत्पादन और उसके वितरण से बड़ी रकम कमा रहे थे। ईडी द्वारा की जा रही जांच में कई अन्य प्रमुख लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है।

राज कुंद्रा और अन्य संदिग्धों को समन भेजने के बाद ईडी अब इस मामले की जांच में तेजी लाने के लिए तैयार है। जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस मामले में और भी खुलासे कर सकते हैं। राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों को अब जांच के लिए ईडी के समक्ष पेश होना होगा, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

आपको बताते चलें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े। इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया। उसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।