केजरीवाल को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी

केजरीवाल
केजरीवाल

जज देख रहे हैं केस की फाइल

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर पेशी के लिए राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचंी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सुनवाई के समय कोर्ट रूम में ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। जज केस से जुड़ी फाइल को देख रहे हैं।

इससे पहले केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली। याचिका में ईडी की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल से पूछताछ के लिए दस दिन के रिमांड पर देने की मांग की है।

कानून देखेगा कौन सही-कौन गलत : अन्ना हजारे

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा है कि यह कानून देखेगा कि कौन सही है और कौन गलत है। उन्होंने कहा कि शराब पॉलिसी पर कानून बनाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही केजरीवाल को पत्र लिखकर आग्रह किया था।