
माणक पत्रिका व दैनिक जलतेदीप के प्रधान संपादक पदम मेहता ने की राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से भेंट
राजस्थान के न राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को शपथ ली। इस मौके माणक पत्रिका व दैनिक जलतेदीप के प्रधान संपादक पदम मेहता विशेष रूप से राजभवन में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद माणक व जलतेदीप के चुनिंदा अंको को राज्यपाल महोदय को भेंट किए।