डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% का नया टैरिफ बम फोड़ दिया है, मानो कह रहे हों मेरा माल लोगे तो टैक्स दो, नहीं लोगे तो भी टैक्स दो। चुनावी मौसम में हर नेता को बलि का बकरा चाहिए, और ट्रंप के लिए ये भूमिका निभा रहा है भारत।
वो सोचते हैं कि टैरिफ लगाकर अमेरिकी फैक्ट्रियों की मशीनें फिर से घूमने लगेंगी। लेकिन ये सोच वैसी ही है जैसे कोई गाय के आगे बांसुरी बजाकर दूध की उम्मीद करे।
भारत दोस्ती का हाथ बढ़ाता है, ट्रंप टैरिफ का पंजा दिखाते हैं। अमेरिकी उद्योगपति भी सोच रहे होंगे “बॉस! ये 25% का टैरिफ हम पर ही तो पड़ेगा।”
हमारे उद्योगपति परेशान हैं । आईफोन से लेकर बादाम तक सब महंगा। लेकिन भारतीयों का मनोबल ऊँचा है। यहाँ हर समस्या का एक ही जवाब है जुगाड़ कर लेंगे!
ट्रंप को लगता है कि 25% का ये टैरिफ भारत की कमर तोड़ देगा। पर शायद वो भूल गए भारत वही देश है, जिसने नमक पर टैक्स देखकर आज़ादी की लड़ाई छेड़ दी थी।
इसलिए श्रीमान ट्रंप, आप टैरिफ लगाते रहिए… हम चाय की चुस्की लेते हुए फिर से कहेंगे मेड इन इंडिया का जुगाड़ सबसे ऊपर!
– बलवंत राज मेहता