
अलवर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्यों के होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन करने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था की गई थी, लेकिन कहीं भी कोई नामांकन नहीं भरा गया। दिनभर इन काउंटरों पर कर्मचारी बैठे रहे और सूनापन रहा।
नामांकन की व्यवस्था वार्ड वाइज बांटकर की गई थी, ताकि एक स्थान पर भीड़ नहीं हो। नामांकन नहीं भरने के पीछे कलेक्ट्रेट में यह चर्चा भी रही कि वर्तमान में श्राद्धपक्ष चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नामांकन भरने का कार्य अंतिम दो दिनों 7 व 8 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना के साथ होगा। जो अभ्यर्थी शुभ मुहुर्त की प्रतीक्षा में हैं, वे उसके अनुसार नामांकन भर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के प्रथम दिन सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
नुक्कड़ नाटक से दिया शिक्षा का संदेश
अलवर. इब्तिदा संस्था व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किशोरी शिक्षा व सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इब्तिदा संस्था समन्वयक खुर्शिदा अंसारी ने बताया कि इसमें 6 गांवों की किशोरी संदर्भ केन्द्र की किशोरियों ने भाग लिया। ये नाटक बटेसरा, लुहरवाडी, माचडी, सावडी व अलापुर में आयोजित किए गए। इस दौरान भावना सेन, राजबाला व पीयर लीडर्स मौजूद रहे। समुदाय से इदरीस खान, हरलाल, आजाद, मंगलराम आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े- शराब ठेकेदार 15 से अपनी दुकानें सरेंडर करेंगे