जेसीआई कोटा उड़ान की ओर से इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

जेसीआई
जेसीआई

कोटा। जेसीआई कोटा उड़ान ने जेसीआई कोटा स्टार और जेसीआई कोटा डायमंड्स के संयुक्त तत्वावधान में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग (ईपीएस) कार्यक्रम सोमवार को छावनी स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ। ट्रेनिंग प्रोग्राम में 20 मेंबर्स ने भाग लिया, जिन्हें नेशनल ट्रेनर ख्याति भंडारी और जोन ट्रेनर मेघना शर्मा ने प्रशिक्षण दिया।

अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया की ईपीएस जेसीआई के ट्रेनिंग में आगे बढ़ने के लिए पहली सीढ़ी है और साथ ही यह आत्मविश्वास देता है की कैसे हम अपने मन की बात को दूसरों तक बेहतर तरीके से पहुंचाए और समझाए।
मंडल अध्यक्ष विभोर लोढा की उपस्थिति में सभी सदस्य को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ खुशबू जाजू व अनुज माहेश्वरी ने सभी का अभिवादन किया। जेसी रोहिता माहेश्वरी, डॉक्टर गर्वित, डॉक्टर निपुण खुशबू बागरेचा व केशव आदि सदस्य ने ट्रेनिंग ली और काफी सराहा।