
विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएसएनएल राजस्थान दूरसंचार महिला कल्याण संगठन, जयपुर द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रो. प्रियंका माथुर, अध्यक्ष, राजेश कुमार अग्रवाल, प्रधान महाप्रबंधक, जयपुर बी.ए., निधि माथुर, महाप्रबंधक (मु.) एवं श्री महेश मीणा, महाप्रबंधक (ई.बी.) ने पी.जी.एम.टी.डी.जयपुर परिसर में फलों के पौधे रोपे व पक्षियों के लिए परींडे लगाए। संरक्षण
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, एन्वायरन्मेंट एंड लाइफ साइंसेज डिपार्टमेंट, आई.आई.एस.यूनिवर्सिटी प्रो. प्रियंका माथुर ने बढ़ते तापमान के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि “सरकारी व संस्थागत स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रयास करने होंगे. वरना यह परिस्थितियां और भी भयावह हो जाएंगी।
निधि माथुर, महाप्रबंधक (मुख्यालय) ने कहा कि अनवरत छोटे प्रयासों से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। महिलाएं वेस्ट मैनेजमेंट का बेस्ट यूज करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महती भूमिका निभा सकती हैं। कार्यक्रम में ई.बी. सदस्य श्रीमती मोनिका भगतानी को भाव-भीनी विदाई दी गई। उन्होंने बताया कि वे प्रकृति को आध्यात्मिक दृष्टि से देखती हैं, महसूस करती हैं और प्रकृति सभी से अनकंडीशनल प्रेम करती है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन सचिव डॉ. संगीता सक्सेना ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे तीज त्यौहार सब प्रकृति को ही पोषित करते हैं। बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों को कविता गुप्ता, एस.डी.ई. ने रुचिपूर्ण तरीके से बेसिक प्लांटेशन की प्रक्रिया सिखाई। इस अवसर पर सोनल सिंहल, मोनिका मिनोचा, डॉ. सीमा गुप्ता, मंजू पाराशर व रेखा शर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल राजस्थान के सामाजिक सरोकारों को दूरसंचार महिला कल्याण समिति अपनी विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों से व्यवहारिक रूप प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें : किसी भी दल की गैरजरूरी मांगों के आगे नहीं झुकेगी भाजपा