स्किल डवलपमेंट एवं स्थायी पुनर्वास के किए जाएंगे प्रयास: जिला कलक्टर

dr jogaram
dr jogaram

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने जयपुर शहर में भिक्षावृति में संलग्न व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु उनकी वास्तविक संख्या एवं स्थिति के आकलन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। सर्वे के बाद उनको स्थायी रूप से भिक्षावृत्ति से दूर करने हेतु विभिन्न एनजीओ एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किसी संस्थान में रखकर उनकी देखभाल, स्किल डवलपमेंट जैसे प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान पस्थिति में उनके लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्द ेषित किया। डॉ.जोगाराम ने शुक्रवार को जिला कलक्टेऊट में इस सम्बन्ध मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर निगम, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रषासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी पुलिस एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा पूर्व में किए गए शहर में भिक्षावृत्ति में संलग्न लोगों के सर्वे एवं स्वयं के आधार पर सर्वे कर सही संख्या का आकलन करें।

जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने जयपुर शहर में भिक्षावृति में संलग्न व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु उनकी वास्तविक संख्या एवं स्थिति के आकलन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

सर्वे में सत्यापन होने के बाद भिक्षावृति में संलग्न लोगों के पुनर्वास के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जाए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि योजना तय होने तक अस्पतालों, विभिन्न पुलियाओं, बाजारों चौराहों, रेलवे स्टेषन, बस स्टेण्ड अथवा उनके मिलने की संभावना वाले स्थलों पर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाए। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए पीएचईडी एवं नगर निगम द्वारा इन इलाकों में शीतल जल की चल प्याऊ एंव टेंकर की व्यवस्था रखी जाए। बैठक में स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकबन्धु, सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-जयपुर में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुचारू बनी रहेगी: डॉ.जोगाराम

प्रारम्भिक पुनर्वास के लिए खाली भवन तलाशने के निर्देश
प्रारम्भिक पुनर्वास के लिए खाली भवन तलाषने के निर्देश प्रारम्भिक पुनर्वा स के लिए खाली भवन तलाषने के निर्देश प्रारम्भिक पुनर्वास के लिए खाली भवन तलाशने के निर्देश डॉ.जोगाराम ने निर्देष दिए कि सर्वे के बाद भिक्षावृत्ति में संलग्न लोगो ं को एक स्थान पर रखकर उन्हें कौशल से जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस केन्द्र के लिए विद्यालयों के पुराने भवन जिनको अब उपयोग में नहीं लिया जा रहा अथवा अन्य राजकीय खाली भवनों के चिन्हींकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में आने वाले लोगों में शारीरिक रूप से ज्यादा कमजोर लोगों को यहां से विभिन्न निर्धारित सेवा केन्द्रों में भेजा जाएगा।

कोरोना टेस्ट के बाद किया जाएगा पुनर्वास

जिला कलक्टर ने यहां शरणार्थी षिविर में रखे गए करीब सवा सौ भिक्षावृति में संलग्न व्यक्तियों के पुनर्वास से पूर्व उनका कोरोना टेस्ट करने के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उनकी जांच के बाद अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को सम्बन्धित चिकित्सकीय सहायता दी जाए।

नि:शुल्क राशन की व्यवस्था के निर्देश
नि:शुल्क राशन की व्यवस्था के निर्देश जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने अधिकारियों को भिक्षावृति में संलग्न ऐसे लो गों के लिए नि:शुल्क राशन व्यवस्था करने के निर्देष दिए हैं जो कच्ची बस्तियों में रहते हैं और उनके पास खाना पकाने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि राषन प्रदान करते समय पात्रता के साथ यह भी देखा जाए कि वह व्यक्ति फिर भिक्षावृति में संलग्न नहीं हो। पात्रता होने पर ऐसे व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा 2500 रुपए प्रदान करने की योजना का लाभ भी दिया जा सकता है।