महराष्ट्र में चुनावी रण का आगाज

Election battle begins in Maharashtra:
Election battle begins in Maharashtra:

महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला

मुंबई । महाराष्ट्र के चुनावी रण का आगाज़ हो चुका है। सियासी दांव-पेच और सीटों के बंटवारे पर जोरदार मंथन जारी है। “महाराष्ट्र के चुनावी रण में सियासी बाज़ीगरी अब शुरू हो गई है। महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कश्मकश अपने चरम पर है। एक ओर, एनडीए यानी महायुति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में सीटों का बंटवारा हो चुका है। लेकिन दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी में एनसीपी, शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच अभी सहमति नहीं बन पाई है।

बीजेपी ने उद्धव पर साधा निशाना

“इस बीच, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग मातोश्री में चर्चा के लिए आते थे, लेकिन अब उद्धव ठाकरे अघाड़ी के नेताओं के सामने कटोरा लेकर घूम रहे हैं। बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के बीच सीटों का बंटवारा तय हो चुका है, जहां बीजेपी 151 सीटों पर और शिवसेना शिंदे गुट 84 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, एनसीपी पवार को 53 सीटें मिली हैं।। सूत्रों की मानें तो बीजेपी जल्द ही 107 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।”