वायनाड में चुनाव प्रचार खत्म

Election campaign ends in Wayanad
Election campaign ends in Wayanad

प्रियंका गांधी बोलीं, ‘संसद में आपकी आवाज बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा’

वायनाड। वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी की जीत के लिए राहुल गांधी ने वायनाड में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ‘आई लव वायनाड’ की टी शर्ट पहने नजर आए।

उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद वायनाड से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया।

प्रियंका गांधी ने कहा, “आज वायनाड में मेरे अभियान का आखिरी दिन है। यह सबसे सुखद और सुंदर अभियान रहा है, जिसका हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला है। आप लोगों ने हर शहर, गांव और गली में मेरा स्वागत किया। कलपेट्टा से लेकर मनंतावडी, सुल्तान बाथरी से थिरुवम्बाडी, एर्नाड, नीलाम्बुर और वंडूर तक आप लोगों ने मेरा स्वागत किया, इस प्यार और दयालुता के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि आपके साथ काम करना, संसद में आपकी आवाज बनना, आपके और आपके बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केरल की वायनाड सीट साल 2009 में बनी थी। वायनाड लोकसभा सीट पर अभी तक केवल कांग्रेस को जीत मिली है। इस सीट पर उपचुनाव में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी माना जा रहा है। सभी की नजरें टिकी हैं कि प्रियंका गांधी कितने बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेंगी या फिर भाजपा अपनी जमीन को और मजबूत करेगी। भाजपा ने इस सीट से चुनावी मैदान में नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है।