हीरो स्प्लेंडर का आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन, भारत में 2027 तक हो सकती है लॉन्च

हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अब कई मोटरसाइकिल और स्कूटर आ चुके हैं। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए अपनी नई गाड़ियां भी लेकर आने वाली है। वहीं, अब हीरो की सबसे पॉपुलर Splendor बाइक की इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाली है। कंपनी ने इसे जल्द भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में लगी हुई है। इसे साल 2027 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक पर कर रही काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी 6 से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है, जिन्हें अलगे दो से तीन वर्षों में लॉन्च किया जा सकता है।
इन इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में से एक स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक भी रहने वाली है। स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक को हीरो की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परियोजना बताया गया है। 2027 में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल में इसे जयपुर में हीरो के प्लांट में डेवलप किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक पर भी कर रही काम

Splendor Electric के अलावा कंपनी 2026 में Lynx इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है। इस बाइक का उत्पादन हर साल 10,000 यूनिट हो सकता है। Lynx के साथ ही बच्चों के लिए एक्रो लर्नर इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक को भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे हाल ही में भारत में पेटेंट कराया गया है।

प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक पर भी हो रहा काम

रसलेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी लेकर आने वाली है। ये इसेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 150cc और 250cc ICE के बराबर होने वाली है। यह स्टाइलिश होने के साथ ही परफॉर्मेंस वाली भी होंगी। कंपनी Hero Splendor Electric की बड़ी मात्रा में बिक्री का प्लान बना रहा है। यह बजट कम्यूटर स्पेस और रोजाना काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी 2027-28 तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से हर साल 2.5 लाख यूनिट (स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक से 2 लाख यूनिट और ADZA प्रोजेक्ट से 50,000 यूनिट) से बिक्री का अनुमान उत्पादन लक्ष्य प्रतीत होता है।