बिजली निगम के कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अधीक्षण अिभयंता को ज्ञापन दिया

सवाईमाधोपुर। बिजली निगमकर्मी के साथ हुई मारपीट के मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। कर्मचारी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रामलखन चौधरी ने बताया कि जटवाडा कलां 11 केवी फीडर इंचार्ज राजेंद्र जांगिड के साथ निगम के ठेकेदार द्वारा शटडाउन नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की गई।

इस मामले में निगमकर्मी पीडित के साथ शुक्रवार को दोपहर में सूरवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थे। इस दौरान निगमकर्मियों द्वारा थाना परिसर में पीडित के साथ फोटो लेने से नाराज होकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए निगमकर्मी रामधन को थाने में बिठा लिया तथा रिपोर्ट दर्ज करने से मना करते हुए साथी कर्मचारियों को वहां से डरा धमका कर भगा दिया। हालांकि दो घंटे बाद संबंधित कर्मचारी को पुलिस ने छोड दिया। इसके विरोध संगठन से जुडे सभी निगमकर्मी व अभियंता बजरिया कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां पर उन्होंने ठेकेदार द्वारा निगमकर्मी के साथ की गई मारपीट की घटना पर विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें-महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर में फड़का कीट नियंत्रण के उपाय बताए