
जानें कैसी होगी पहली ईवी कार और कब होगी लॉन्च
नई दिल्ली। टीवी, मोबाइल सहित तमाम इलेक्ट्रिक सामान में अग्रणी कंपनी सोनी अब कार के बाजार में हाथ आजमाएगी, यानी यह कंपनी कार बनाने की तैयारी कर रही है। इसमें वह कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा मोटर का साथ लेगी। कंपनी जल्द पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतारेगी।

जानकारी के मुताबिक सोनी गु्रप कॉप और होंडा मोटर के बीच एक जॉइन्ट वेंचर साल 2026 तक अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के पहले बैच को शुरू करने की योजना बना रहा है। रॉयटस की एक रिपोटज़् के मुताबिक, सोनी होंडा मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहन एक ऑनलाइन बिक्री मॉडल के जरिए अमेरिका और यूरोप में संभावित ग्राहकों को बेचे जाएंगे।

सोनी और होंडा ने इस साल जून में सोनी होंडा मोबिलिटी बनाने के लिए साथ आई थी और तब से व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए मोबिलिटी ऑप्शंस विकसित करने के लिए टॉप गियर में काम कर रहे हैं। सोनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में दशकों से एक बड़ी खिलाड़ी रही है। वहीं, होंडा के पास मोबिलिटी में विशेषज्ञता है। ऐसे में इन दोनों शक्तियों के एक साथ मिल जाने से जॉइन्ट वेंचर से आने वाली ईवी की नई लाइनअप को फायदा होने की उम्मीद है।

सोनी होंडा मोबिलिटी इंक. (प्लांड) के प्रतिनिधि निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ यासुहिदे मिजूनो और होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंध अधिकारी ने पहले कहा था, हम सोनी की सेंसिंग टेक्नोलॉजी और होंडा की मूल गतिशीलता विकास क्षमताओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दोनों कंपनियों के पास मौजूद तकनीकी संपत्तियों का पूरी तरह से फायदा उठाने की योजना बना रहे हैं, ताकि मोबिलिटी और सविज़्स को महसूस किया जा सके जो हमारे ग्राहकों को प्रेरित और उत्साहित करते हैं।
प्रीमियम ईवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा

सोनी होंडा मोबिलिटी का आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन को प्रीमियम ईवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा। जिसका मतलब है कि हो सकता है ये बड़े पैमाने पर बाजार की खपत के लिए एक सस्ता वाहन नहीं हो। लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी कीमत लग्जरी कार ब्रांडों से कम हो। सोनी को ईवी के अंदर सॉफ्टवेयर सिस्टम लगाने का काम सौंपा गया है और यह क्लाउड-आधारित सविज़्स और इन-केबिन इंटरटेनमेंट ऑप्शंस का जिम्मा उठाएगी। इसके अलावा, यह लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइव क्षमताओं के लिए कई सेंसर भी लगाएगी।
ईवी क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने पर कर रही है विचार
होंडा की जिम्मेदारी की बात करें तो, वाहन निमातज़ तय करेगा कि ईवी के लिए किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना है और वह इसका उत्पादन भी करेगा। कंपनी ईवी क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने पर विचार कर रही है और इसके लिए वह सोनी के साथ साझेदारी पर दांव लगा रही है ताकि वह इस सेगमेंट में अपनी बढ़त और बिक्री दोनों बढ़ा सके।
यह भी पढ़ें : जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की आहट, 15 मृत सुअर मिले