जयपुर कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल, परिसर खाली कर सर्च ऑपरेशन जारी

जयपुर
जयपुर कोर्ट को उड़ाने की धमकी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से सनसनी फैल गई जब सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल कोर्ट के आधिकारिक पते पर प्राप्त हुआ। धमकी मिलते ही कोर्ट प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते (BDS) के साथ डॉग स्क्वॉड व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह ई-मेल दोपहर के समय कोर्ट के ऑफिसियल आईडी पर आया। जैसे ही प्रशासन को ई-मेल की जानकारी मिली, पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

करीब दोपहर 2 बजे से तलाशी अभियान शुरू हुआ जो अब भी जारी है। अब तक तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं। सर्च ऑपरेशन कोर्ट परिसर के हर हिस्से में गहनता से चलाया जा रहा है।

इस बीच, साइबर सेल की टीमें ई-मेल की तकनीकी जांच में जुटी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ई-मेल कहां से और किसने भेजा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मेल किसी फर्जी ई-मेल आईडी से भेजा गया हो सकता है।

कोर्ट परिसर को तब तक बंद रखा गया है जब तक पूरी तरह से उसे सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही न्यायिक कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा भी किया है। इससे पहले भी जयपुर कोर्ट को इसी प्रकार की धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : राजस्थान सरकार ने एसआई भर्ती को रद्द करने से किया इनकार, कैबिनेट रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश