
बेंगलूरु से लौट रहे थे, इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना
जयपुर। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विशेष विमान को तकनीकी खराबी के कारण अचानक भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सोनिया और राहुल इस विशेष विमान से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे। करीब डेढ़ घंटा एयरपोर्ट पर वीआईपी लांच बिताया इसके बाद वे रात 9:30 बजे इंडिगो की नियमित फ्लाइट से रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और विधायक पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी आरिफ मसूद और शोभा ओझा ने मुलाकात की।