
जयपुर। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक एवं सूचना केंद प्रभारी डॉ. लीलाधर को सोमवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर डीआईपीर परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। डीआईपीआर मुख्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में डॉ. लीलाधर ने अपने राजकीय कार्य के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में जनसंपर्क विधा में आधुनिक परिवर्तन को देखते हुए जनसंपर्क अधिकारियों का कार्य महत्वपूर्ण होने के साथ—साथ अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरविंद सारस्वत ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डॉ. लीलाधर ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. लीलाधर को माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विभाग की समाचार शाखा द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष, रजनीश शर्मा, सु क्षिप्रा भटनागर, उप निदेशक डॉ. रवीन्द्र सिंह, हेमंत सिंह एवं विजय खण्डेलवाल, सहायक निदेशक कविता जोशी, आशीष जैन एवं गजाधर भरत सहित अन्य अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सपना शाह एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी शेखर पारीक ने किया।
यह भी पढ़े : तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंता 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार