
जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विभाग में कृषि विस्तार सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कृषि (विस्तार) संवर्ग के पदों के पुनर्गठन व सृजन को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कृषि विभाग में अतिरिक्त निदेशक के 11 पद, संयुक्त निदेशक के 18, उप निदेशककृषि (विस्तार) के 21, सहायक निदेशक के 25 एवं सहायक कृषि अधिकारी के201 नवीन पद सृजित होंगे। साथ ही, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदका सृजन कर 2500 कृषि पर्यवेक्षकों के पदों को क्रमोन्नत किये जाने कीसैद्धांतिक स्वीकृति भी प्रदान की।
कृषि विभाग के 10 खंड कार्यालयों में संयुक्त निदेशक के स्थान पर अतिरिक्त निदेशक के पद, आयुक्तालय परएक अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) का पद तथा शेष 7 पद पूर्ववत रहेंगे। 33 जिलाकार्यालयों में उप निदेशक के स्थान पर संयुक्त निदेशक के पद, उद्यानिकी विभाग केशेष 7 खण्ड कार्यालयों में संयुक्त निदेशक के पद होंगे तथा कृषिविभाग, आयुक्तालय मंे 03 पद संयुक्त निदेशक से उप निदेशक में परिवर्तित होंगे।
कृषि विभाग से संबंधित अन्य विभाग में 9 संयुक्त निदेशक के पद उप निदेशकके पदों में परिवर्तित हांेगे। उप जिला स्तर के 77 कार्यालयों में सहायक निदेशक कापद रहेगा। जिला/उप जिला कार्यालयों में कृषि अधिकारी के न्यूनतम दो-दोपद होंगे।
विभाग केअधीन उप जिला कार्यालयों के अन्तर्गत फील्ड (पंचायत समिति/ग्राम पंचायत) स्तर परवरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षकों के 2500 नवीन पद सृजित किए जाएंगे। इन पदोंको 100 प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाएगा, जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा कार्मिकविभाग से संबंधित नियमों मेें आवश्यक प्रावधान कराए जाने की कार्यवाही जल्द कीजाएगी। सहायक कृषि अधिकारी के 201 नवीनपद 60 प्रतिशत पदोन्नति व 40 प्रतिशत सीधी भर्ती के द्वारा भरे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 मेंविभिन्न सेवा/काडर में पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने की दृष्टि सेआवश्यकतानुसार पुनर्गठन एवं पदोन्नति के पदों में वृद्धि करने के लिएघोषणा की थी।