बेहतर कार्य करने वालों को करें प्रोत्सहित : वर्मा

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सोमवार को अपने कक्ष में डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक में कोविड वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्लांट, मौसमी बीमारी, चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर सहित जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर व्यापक समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने नियमित एवं कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए डीआरसीएचओ से कहा कि बेहतर कार्य करने वाले तथा खराब कार्य करने वाले कार्मिकों की पहचान करें तथा अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करने वालों के साथ-साथ खराब काम करने वालों पर कार्यवाही करें।

उन्होंने सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वे जिले में डेंगू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के लिए समुचित प्रयास सुनिश्चित करें उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे ऑक्सीजन प्लांट्स की दैनिक रूप से मॉनीटरिंग करें और इनको समयबद्ध ढंग से शुरू किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की कार्ययोजना को लेकर विचार-विमर्श किया और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इनका लाभ आमजन को मिले, इसके लिए समुचित कार्ययोजना बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों में टैंट, बिजली, पानी, ई मित्र, जांच आदि की व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत लोगों के पंजीयन के लिए समुचित प्रयास करें और योजना का समुचित प्रचार-प्रसार करें।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, बजरंग हर्षवाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-आरबीपीजी ने अपने प्रदेश के प्रति कर्तव्य को पूरी निष्ठा एवं लगन से निभाया: धीरज श्रीवास्तव