
जयपुर : प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द बिजली के बिलों में झटका लग सकता है. प्रदेश की भजनलाल सरकार आने वाले समय में बिजली फ्यूल सर चार्ज बढ़ा सकती है. इसके संकेत आज एक निजी होटल में ऊर्जा विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दिए. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके कुप्रबंधन की वजह से पूर्व सरचार्ज आने वाले समय में और बढ़ सकता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में उत्पन्न हुए बिजली संकट को लेकर भी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ नागर ने 2027 तक राजस्थान को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का दावा भी किया.
पिछली सरकार ने ऊर्जा विभाग की उपेक्षा की : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछली सरकार ने ऊर्जा विभाग जो आम जनता से सीधा जुड़ा हुआ है, उस महत्वपूर्ण विभाग की उपेक्षा की गई. प्रदेश बीजली, कोयले के लिए परेशान होता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार सभी आवश्यक स्वीकृतियां होने के बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार से कोयला ब्लॉक चालू नही करा पाई. पूर्ववर्ती सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम रहा कि महंगे दामों पर बीजली खरीदनी पड़ रही है. हीरालाल नागर ने कहा कि फ्यूल चार्ज के लिए पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार है.
कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम रहा कि आज भी प्रदेश की जनता को बिजली कटौती और फ्यूल सरचार्ज के रूप में भुगतना पड़ रहा है. आने वाले समय में भी फ्यूल सर चार्ज बढ़ता है तो उसके लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के उस समय लिए गए निर्णय होंगे. टीवी पर देख कर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिजली जैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों पर गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश की भजनलाल सरकार हर दिन जब कुछ अच्छा करने के लिए निर्णय ले रही है, उस की तारीफ करने की बजाए, खामियां निकाल रहे हैं. नागर ने कहा कि जब कुछ अच्छा हो रहा हो, तो आम जनता के मुद्दे पर गुमराह नहीं करना चाहिए.