आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान रूट, कोहली 5वें स्थान पर कायम

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को इस मैच में नाबाद शतक जमाने का काफी फायदा हुआ है। वे आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचने में सफल हो गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले की तरह 5वें स्थान पर कायम हैं। रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं और वे विराट कोहली से सिर्फ 3 अंकों के फासले पर रह गए हैं।

जो रूट अब 893 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 901 अंकों के साथ नंबर-1 की गद्दी पर कब्जा जमाए हुए हैं। अब रूट और विलियम्सन के बीच सिर्फ 8 अंकों का फासला रह गया है। अगर इंग्लिश कप्तान तीसरे टेस्ट में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो रैंकिंग के लिहाज से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।

आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। कप्तान विराट कोहली 776 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ छठे और ऋषभ पंत 736 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। रोहित अब विराट से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं। वहीं, ऋषभ पंत के पास भी इन दोनों को पीछे छोड़ सबसे ऊंची रैंकिंग वाला मौजूदा भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है।

यह भी पढ़ें- आईपीएल फेज-2 : फिट हुए श्रेयस अय्यर, 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम