अभिनेत्री करिश्मा शर्मा ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, सिर और पीठ पर लगी चोटें

अभिनेत्री करिश्मा शर्मा
अभिनेत्री करिश्मा शर्मा

मुंबई। फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री करिश्मा शर्मा के साथ बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने मुंबई में चलती लोकल ट्रेन से छलांग लगा दी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करिश्मा अचानक ट्रेन से कूद गई और इस दौरान उनके सिर और पीठ पर गहरी चोटें आईं।

हादसे के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि करिश्मा ने ट्रेन से छलांग क्यों लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

करिश्मा शर्मा टीवी और फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़े : ‘बॉम्बे’ शब्द पर विवादः एमएनएस ने कपिल शर्मा के शो को दी चेतावनी