कैटरीना-विक्की की खुशखबरी पर अक्षय की डिमांड, फैंस हंसी नहीं रोक पाए

कैटरीना-विक्की की खुशखबरी पर अक्षय की डिमांड, फैंस हंसी नहीं रोक पाए
Image Source : Via Bollywood bubble
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की
  • अक्षय कुमार ने कपल को बधाई देते हुए रखी मजेदार डिमांड
  • फैंस ने अक्षय के कमेंट पर हंसी-ठहाकों की बरसात कर दी

Akshay Kumar’s Funny Demand: बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार फैंस को खुशखबरी दे दी है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा कर प्रेग्नेंसी की पुष्टि की। इस फोटो में कैटरीना अपने बेबी बंप को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं, जबकि विक्की प्यार से उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। कपल ने लिखा— “खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ जीवन के सबसे सुंदर अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।”

इस ऐलान ने न केवल फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के साथियों को भी बेहद खुश कर दिया। कैटरीना की नमस्ते लंदन को-स्टार अक्षय कुमार ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा— “आप दोनों बेहतरीन माता-पिता बनेंगे, बस बच्चे को अंग्रेजी और पंजाबी दोनों सिखाना। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। जय महादेव।” अक्षय का यह मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस जमकर हंसी के ठहाके लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े : “मां की विरासत में उतरी जाह्नवी – श्रीदेवी की साड़ी में दिखीं रॉयल क्वीन!”

बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें वेलकम, सिंह इज़ किंग, दे दना दन और हालिया सूर्यवंशी शामिल हैं। अक्षय कई बार कैटरीना को अपनी पसंदीदा हीरोइन भी बता चुके हैं।