Anurag Kashyap: निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी साफगोई के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘निशानची’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि बड़े सितारों के साथ फिल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है। कश्यप का मानना है कि सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मतलब है उनकी और उनके फैंस की उम्मीदों का बोझ ढोना, जो उनकी रचनात्मकता को सीमित कर देता है।
हाल ही में जारी हुए ‘निशानची’ के ट्रेलर को दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। दर्शक इसे उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही धांसू मान रहे हैं। हालांकि खुद अनुराग मानते हैं कि उन्हें पहले ही जितना हक मिलना चाहिए था, उससे कहीं ज्यादा मिला है। उनका कहना है, “अगर मेरा पैमाना सिर्फ बॉक्स ऑफिस होता तो शायद मेरा करियर इतना लंबा नहीं चलता।”
कश्यप ने इंटरव्यू में साफ कहा कि 20 साल के करियर में उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर फिल्में बनाई हैं और यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। ‘निशानची’ के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी देसी और ज़मीनी एक्शन स्टाइल देखने को मिलेगा, लेकिन यह आज के मास-एक्शन ट्रेंड से बिल्कुल अलग होगा।
निर्देशक का यह भी कहना है कि उन्हें बड़े पैमाने की फिल्मों से परहेज है। यही वजह है कि वह बड़े बजट या सुपरस्टार्स पर टिकी फिल्में बनाने से हमेशा बचते आए हैं। उनकी मान्यता है कि सच्चा सिनेमा वही है, जहां निर्देशक को अपने तरीके से कहानी कहने की आज़ादी मिले। ‘निशानची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।