आर्यन खान के प्रीमियर में पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड, ग्लैमरस अंदाज़ से सबकी नजरें खींचीं

ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा बोन्सी
Image Source: Via Google Image
  • आर्यन खान के बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रीमियर में दिखीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड
  • ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा बोन्सी का ग्लैमरस अंदाज़ बना चर्चा का विषय
  • शाहरुख खान की होने वाली बहू को लेकर चर्चाएं हुईं और तेज

The premiere of Bads of Bollywood मुंबई में हाल ही में आयोजित बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर ने सबका ध्यान खींचा। यह इवेंट खास इसलिए भी रहा क्योंकि यह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बतौर निर्देशक पहला प्रोजेक्ट है। पूरा खान परिवार इस मौके पर मौजूद रहा और फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, सभी इस लम्हे के गवाह बने।

हालांकि रेड कार्पेट पर सबसे ज्यादा सुर्खियां किसी और ने नहीं बल्कि आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियन मॉडल-अभिनेत्री लैरिसा बोन्सी ने बटोरीं। ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस और डायमंड ज्वेलरी के साथ उनका स्टाइलिश लुक मीडिया कैमरों का फोकस बन गया।

लैरिसा का नाम लंबे वक्त से आर्यन खान के साथ जोड़ा जाता रहा है। भले ही वह ब्राजील से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड से खास रिश्ता है। उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म देसी बॉयज़ में सुपरहिट गाने सुबह होने ना दे से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह गुरु रंधावा के म्यूज़िक वीडियो सूरमा सूरमा समेत कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।

इस खास मौके पर लैरिसा की मौजूदगी ने न केवल प्रीमियर को और यादगार बना दिया, बल्कि उनके और आर्यन के रिश्ते की चर्चाओं को एक बार फिर हवा दे दी। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन मीडिया और फैन्स उन्हें शाहरुख खान की होने वाली बहू के रूप में देखने लगे हैं।