नई दिल्ली । टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीरे-धीरे थमती नजर आ रही है। शुरुआती वीकेंड पर जहां फिल्म ने जोरदार कलेक्शन किया, वहीं दूसरे हफ्ते से इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकेंड तक 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। एक्शन और स्टंट सीक्वेंस से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा भी, लेकिन मजबूत शुरुआत के बाद यह रफ्तार बरकरार नहीं रख पाई। दूसरे हफ्ते के बाद से फिल्म की कमाई गिरकर रोजाना 3 से 4 करोड़ रुपये तक सिमट गई। अब तक बागी 4′ लगभग 120 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर चुकी है, लेकिन जिस तरह से फिल्म का बज़ था, उस हिसाब से कलेक्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा।
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि बागी 4′ की गिरती कमाई की एक बड़ी वजह कहानी और स्क्रिप्ट की कमजोरी है। दर्शकों ने भले ही एक्शन सीन्स और टाइगर श्रॉफ की मेहनत की तारीफ की हो, लेकिन कंटेंट के मामले में फिल्म दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई। इसके अलावा उसी समय रिलीज हुई दूसरी बड़ी फिल्मों ने भी बागी 4′ के बिजनेस पर असर डाला।
फिल्म के मेकर्स को उम्मीद थी कि बागी 4′ 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए यह मुश्किल लगता है। हालांकि, ओवरसीज मार्केट से फिल्म को थोड़ा बेहतर रिस्पॉन्स मिला है।