‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 12वें दिन भी करोड़ों की कमाई

'कुली'
'कुली'

 नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। अपनी दमदार अदाकारी से रजनीकांत ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है और रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी करोड़ों की कमाई कर रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने अपनी रिलीज़ के 12वें दिन, यानी दूसरे सोमवार को 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 260.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

दुनियाभर में भी ‘कुली’ का दबदबा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘कुली’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 479 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म का निर्माण लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत में हुआ है।

'कुली'
‘कुली’

स्टार कलाकारों से सजी है ‘कुली’ ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे कई बड़े सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में आमिर खान और पूजा हेगड़े भी कैमियो करते हुए नजर आते हैं।

लोकेश कनगराज का निर्देशन इस फिल्म का निर्देशन ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी फिल्मों के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज ने किया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द होगी रिलीज सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

रजनीकांत की अगली फिल्म ‘जेलर 2’ ‘कुली’ की शानदार सफलता के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी अगली फिल्म ‘जेलर 2’ की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़े : वनतारा वाइल्डलाइफ़ सेंटर की जांच के लिए एसआईटी गठित, सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश