धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया युजवेंद्र चहल संग रिश्ते का सच

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा

नई दिल्ली :  कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक पर पहली बार खुलकर बात की है। इस साल की शुरुआत में हुए उनके अलगाव ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, और धनश्री को सोशल मीडिया पर कड़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद उनकी भावनात्मक स्थिति कैसी थी।

धनश्री ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा कि जैसे ही कोर्ट ने तलाक का फैसला सुनाया, वह खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने बताया कि उस पल की पीड़ा को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। धनश्री के मुताबिक, ‘मैं रो रही थी, चीख रही थी और खुद को रोक नहीं पा रही थी।’ उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त युजवेंद्र कोर्ट से पहले ही बाहर निकल गए थे।

“टी-शर्ट पर लिखे मैसेज पर विवाद”

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा

धनश्री ने युजवेंद्र की उस टी-शर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी जिस पर लिखा था, “बी योर ओन सुगर डैडी”। इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर कुछ कहना ही था तो सीधे मैसेज कर देते, व्हाट्सऐप था न… टी-शर्ट पहनकर इस तरह दिखावा करने की क्या ज़रूरत थी?” धनश्री ने कहा कि ऐसे मामलों में हमेशा महिलाओं को ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।

“रिश्ते में परिपक्वता ज़रूरी”

धनश्री ने आगे कहा कि तलाक जैसी परिस्थितियों से गुज़रते समय परिपक्वता बेहद ज़रूरी होती है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा परिवार की गरिमा बनाए रखना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में महिलाओं को बचपन से यही सिखाया जाता है कि हर हाल में रिश्ते निभाने होते हैं, यही वजह है कि तलाक का ठप्पा ज़्यादातर महिलाओं पर ही लगा दिया जाता है।

धनश्री ने बताया कि शादीशुदा जिंदगी के दौरान उन्होंने चहल के क्रिकेट करियर से लेकर निजी परेशानियों तक, हर छोटे-बड़े मौके पर उनका साथ दिया था। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन 2025 में उनका रिश्ता खत्म हो गया।